गया, जुलाई 15 -- आमस प्रखंड के सभी 42 प्राइमरी स्कूलों में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति पूरी हो चुकी है। इनमें से 18 शिक्षक स्थानीय प्रखंड में हेड टीचर के पद पर तैनात हैं। शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव पासवान, सचिव नदीम अख्तर, अरुण कुमार और टुन्ना यादव ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने सात प्लस टू स्कूलों में भी हेड मास्टर की नियुक्ति की है। नियुक्त शिक्षकों में गणेश रजक, बालीराम दास, जोहरा जबीं, रेशमा नाज, राजीव रंजन, हिफजुर रहमान, रोहित कुमार, रणजीत राज, सुनील पासवान, दानिश अंसारी, कविता मंडल सहित अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...