गया, जनवरी 30 -- आमस की करमडीह पंचायत के बनकट गांव की देवी मंदिर का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। आचार्य दीपक मिश्रा ने बताया कि गाजे-बाजे के साथ गुरुवार को देवी मंडप से निकली कलश यात्रा पहाड़पुर डैम पहुंची। मंत्राच्चारण के साथ 551 लोगों ने कलश में जल भरी की। गुप्त नवरात्ररी व महाकुम्भ के मौके पर धार्मिक अनुष्ठान से पूरा गांव भक्तिमय हो गया है। आचार्य दीपक मिश्रा रात में लोगों को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराएंगे। अध्यक्ष रामविलास यादव, उपाध्यक्ष लखन शर्मा व कोषाध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि निर्माण के बाद से हर वर्ष देवी मंदिर की स्थापना दिवस मनाया जाता है। 6 फरवरी को भंडारे के साथ आयोजन की पूर्णाहूति होगी। अजय शर्मा, डीएन यादव, सुदामा शर्मा, चरितर यादव, मनोज शर्मा, विकास, कुंदी, पार्वती, सुनीता, कांति, शारदा व शिव शक्ति नवयुवक...