गया, अप्रैल 29 -- आपसी विवाद में मंगलवार को आमस की महुआवां पंचायत के प्राणपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। लाठी, डंडे, ईट पत्थर के प्रहार से एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें आमस सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि आमस मसूरीबार निवासी कैलाश यादव के पुत्र अमित कुमार (25) और प्राणपुर निवासी उमेश यादव (50) को फर्स्ट एड के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया है। कहा किसी धारदार हथियार के वार से अमित के हाथ, पैर और सिर में गंभीर जख्म है। वहीं उमेश यादव के सिर में गहरी जख्म हैं। अन्य घायलों में अमित के भाई मुकेश कुमार, प्रदीप यादव की पत्नी मीना देवी व प्रदीप यादव के पुत्र आईएस कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि अमित सालों से महुआवां में आइस्क्रीम की...