गया, मई 29 -- अधिकारियों के अनदेखी की वजह आमस की सांवकला पंचायत के वार्ड दस पिंडरा टोला पूर्णाडीह के लोगों को महीनों से नल का जल नहीं मिल पा रहा है। इससे गर्मी के इन दिनों में वार्ड के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। वार्ड सदस्य पुष्पा कुमारी बताती हैं कि योजना की देखरेख करने कोई अधिकारी कर्मी नहीं आते। महीनों से बंद रहने की कई बार शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे।जबकि पेयजल के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। टोले में आधे से अधिक महादलितों की संख्या है। डॉ. आंबेडकर समग्र विकास योजनाओं शिविर में भी इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे। संतोष चौधरी, रामदयाल चौधरी, संजय, विनेश्वर चौधरी, कुलेश्वर यादव, जगदेव चौधरी आदि ग्रामीणों ने बताया कि कभी भी ठीक से पानी मिलता नहीं और कर्मियों द्वारा महीने के तीस रुपए मांगीजाती है। ...