गया, अगस्त 13 -- मौसमिक बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमस प्रखंड के गांव टोले में ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है। ग्रामीण इस पहल से संतुष्ट हैं। चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि लगातार बारिश के कारण गांव में गंदगी फैल गई है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। अस्पताल में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, एलर्जी और स्किन डिजीज के मरीज बढ़ गए हैं। समस्या का मुख्य कारण नालियों और गलियों में गंदा पानी जमना है। इससे निपटने के लिए प्रखंड के सभी गांव टोले में नाली, गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके लिए आशा, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की अलग-अलग टीम बनाई गई है। टीमों का विशेष ध्यान महादलित टोले पर है, ताकि लोगों को मच्छर और बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की...