गया, नवम्बर 28 -- आमस कृषि विज्ञान केंद्र में बकरी पालन पर आयोजित पांच दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसके बाद युवा एवं युवतियों को वैज्ञानिकों के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मुख्य प्रशिक्षक सुनील चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण की शुरुआत 24 नवंबर को की गई थी। इसमें आमस, शेरघाटी, मोहनपुर, गुरुआ, और इमामगंज प्रखंड के कुल 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन वैज्ञानिकों ने बकरी पालन की उन्नत तकनीक, प्रबंधन, आहार व्यवस्था और व्यवसायिक संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। केंद्र के प्रधान विमलेश पांडेय, प्रभात कुमार और पंकज तिवारी ने कहा कि कम पूंजी में अधिक लाभ की वजह से बकरी पालन रोजगार का बेहतर माध्यम है। युवाओं के सवालों का समाधान कर विशेषज्ञों ने उन्हें उत्साहित किया। सिंधु कुमारी, रिंकू कुमारी, धन...