गया, नवम्बर 16 -- मौसम में परिवर्तन के साथ आमस अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार, लूज मोशन (दस्त), स्किन डिजीज से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टरों के अनुसार सामान्य दिनों में हर दिन डेढ़ सौ मरीज इलाज कराने आते थे। अब दो सौ से अधिक मरीज इलाज कराने आ रहे हैं। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है। अस्पताल के ओपीडी में इलाज कर रहे डॉ. राकेश कुमार व डॉ. सुनंदा ने बताया कि अधिकांश मरीज मौसमी बीमारियों से पीड़ित आ रहे हैं। इसका मुख्य कारण बारिश के बाद सर्द मौसम का आना है। कहा इस मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ठंड के शुरू और आखिर में बच्चे लापरवाह रहते हैं। जिस कारण ठंड के चपेट में आ जाते हैं और सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार जैसे बीमारियों से पीड़ित हो जाते हैं। इस मौसम में पानी को गर्म कर पीना चाहिए। गर्म कपड़े भी इस्तेमाल करना चाहिए...