मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के प्रसिद्ध चतुर्भुज स्थान मंदिर में रविवार को नई कमेटी का गठन किया गया। इसके लिए मंदिर परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुनील कुमार ठाकुर ने किया। आम सभा में सर्वसम्मति से चतुर्भुज स्थान मंदिर में 11 सदस्यीय नई कमेटी गठित की गई। कमेटी बनाने का उदेश्य मंदिर के आसपास साफ-सफाई, पर्यावरण एवं मंदिर संचालन में सहयोग करना है। कमेटी में मंदिर के महंत नवल किशोर मिश्रा, सुनील कुमार ठाकुर, अमरेंद्र कुमार अमर, चंदन गुप्ता, आकाश कुमार, आकाश अग्रवाल, मणि कुमार, रीता पल्लवी, सुभाष कुमार, आनंद कुमार सप्पू व पप्पू कुमार शामिल किए गए हैं। सुनील कुमार ठाकुर ने कहा कि चतुर्भुज स्थान मंदिर ऐतिहासिक है। इसमें सभी का सहयोग आवश्य है। आम सभा में बड़ी संख्या में मोहल्ले के गणमान्य ल...