पूर्णिया, जुलाई 15 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सेवाओं को लक्षित लाभुकों तक ससमय उपलब्ध कराएं और अपने कार्यसंस्कृति को और बेहतर बनायें। ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को सेवाएं और योजनाओं का लाभ समय पर सुलभ हो तथा जिला के विकास में और गति आए। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को महानंदा सभागार में समीक्षा बैठक हुई जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं सेवाओं को लक्षित लाभुकों तक समय पर सुलभ कराने का निर्देश दिया। सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पूर्वी एवं पश्चिमी तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिला...