सासाराम, मई 15 -- डेहरी, एक संवाददाता। नगर परिषद डेहरी डालमियानगर की ओर से शहर की वार्ड संख्या 13 व 14 के आमलोगों के साथ सीधा संवाद किया गया। विशेष शिविर आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने की। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं को जानना। शिविर में पेंशन से वंचित रहने,पक्का मकान नहीं होने, पेयजलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिलने, खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत, छठ घाटों का निर्माण और लाइट लगाने और इसकी मरम्मत सहित नाली गली निर्माण आदि जैसे सवालों से अवगत कराया गया। मुख्य पार्षद ने कहा कि समस्याओं को दूर...