चाईबासा, जनवरी 28 -- चाईबासा। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोमवार से रांची एवं धनबाद में शुरू हुए अंतर जिला अंडर 19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम की टीम कप्तान आमर्त्य चौधरी के नेतृत्व में रांची रवाना हो गई। जिला क्रिकेट संघ ने टीम के साथ कोच प्रणय विश्वकर्मा एवं मैनेजर तेजनाथ लकड़ा को भेजा है। जेएससीए अंतर जिला अंडर -19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम को धनबाद, गुमला, खूंटी एवं गत वर्ष की उपविजेता टीम जमशेदपुर के साथ ग्रुप- बी में जबकि ग्रुप-ए में गत वर्ष की विजेता टीम रांची के साथ सिमडेगा, बोकारो, लोहरदगा एवं हजारीबाग को रखा गया है। ग्रुप-ए के सभी मैच धनबाद में जबकि ग्रुप-बी के सारे मैच रांची में खेले जाएंगे। रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य मैदान ...