गुमला, अगस्त 3 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित विष्णु मंदिर परिसर से शनिवार सुबह सैकड़ों शिवभक्तों का जत्था कांवर लेकर ऐतिहासिक आमरेश्वर धाम खूंटी के लिए रवाना हुआ। जत्था का नेतृत्व गया प्रसाद केसरी और मुखिया ललिता देवी कर रहे थे। कांवरियों ने भरनो की पारस नदी से विधिवत जल उठाया और क्षेत्र के शिव मंदिरों व देवी मंडपों में माथा टेकने के बाद बोल बम के जयघोष के साथ यात्रा आरंभ की। इस जत्थे में भरनो व आसपास के कई गांवों के युवक-युवतियां, महिलाएं,बच्चे और पुरुष श्रद्धा के साथ शामिल हुए।नेतृत्वकर्ता गया प्रसाद केसरी ने बताया कि वे 1991 से लगातार शिवभक्तों को आमरेश्वर धाम लेकर जा रहे हैं। भरनो से आमरेश्वर धाम की दूरी लगभग 70-75 किमी है। जिसे कांवरिए दो दिनों में पैदल तय करेंगे और सोमवार को जलाभिषेक करेंगे।यात्रा मार्ग में कांवरियों के ...