अमरोहा, सितम्बर 12 -- अमरोहा, संवाददाता। दुकानदार के बेटों से मारपीट करने में शामिल तीन आरोपियों को डिडौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 15 महीने पुरानी इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी व मुख्यमंत्री को गांव बुलाने की मांग को लेकर बुधवार को पीड़ित परिवार कलक्ट्रेट पहुंच आमरण अनशन पर बैठ गया था। हरकत में आई पुलिस ने गुरुवार को मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेज दिया। वहीं, फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश डाल रही है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हटव्वा पट्टी में संजीव कुमार का परिवार रहता है। वह अनुसूचित जाति वर्ग से हैं। चारपाई बुनकर गांव में ही एक किराए की दुकान से बेचने का काम करते हैं।आठ जून 2024 की दोपहर उनके बेटे मनदीप सिंह व वीरदीप सिंह दुकान पर बैठे थे। उसी दौरान पास म...