धनबाद, दिसम्बर 10 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा इंटर कॉलेज के बर्खास्त प्रोफेसर और द्वारपाल द्वारा सोमवार से शुरू किया गया एक दिवसीय धरना मंगलवार से आमरण अनशन में तब्दील हो गया। प्रो. सुरेश कुमार रजक और द्वारपाल गौतम कुमार महतो ने बताया कि अपनी सेवा बहाली की मांग को लेकर वे कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना दे रहे थे, परंतु कोई सुनवाई नहीं होने पर उन्हें अनशन का सहारा लेना पड़ा। प्रो. रजक ने बताया कि कॉलेज के सचिव द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किए जाने के विरोध में उन्होंने आवाज उठाई थी। परिणामस्वरूप उन्हें नियमविरुद्ध तरीके से बर्खास्त कर दिया गया। इस दौरान समर्थन देने पहुंचे बीसीकेयू के क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल कुमार रवानी ने कहा कि कॉलेज के पूर्व सचिव हाजी अब्दुल रब अंसारी के प्रयासों से यह संस्थान खड़ा हुआ है, लेकिन वर्तमान सचिव दीप ना...