महाराजगंज, नवम्बर 16 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जमीन कब्जे का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठे पीड़ितों का बेमियादी अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। इनमें साध्वी नर्मदा दासी की शुक्रवार देर रात तबीयत बिगड़ गई। प्रशासनिक अधिकारियों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल में एडमिट कराया। शनिवार की सुबह महिला स्वस्थ होने के बाद दोबारा धरने पर बैठ गई। पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रह्लाद प्रसाद के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में लोग आंदोलनरत हैं। पीड़ितों का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा बलपूर्वक जमीनों पर कब्जा खुलेआम किया जा रहा है। लाठी डंडों के बल पर जमीनों पर प्लाटिंग कर निर्माण कराया जा रहा है और उसे बेच भी दिया जा रहा है। प्रशासन के लोग सब कुछ जानने के बावज...