मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- गायघाट, एक संवाददाता। जनहित की चार सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर कांटापिरौंछा दक्षिणी की पंसस रीना देवी ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। मांगों के समर्थन मे जांता पंचायत के मुखिया संजय तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीण धरना पर बैठे रहे। रीना देवी ने बताया कि अक्टूबर में आई बाढ़ के दौरान प्रशासन ने जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया था। आरोप लगायी कि बाढ़ से घिरे लोग भूख से तड़पते रहे। वहीं सीओ-बीडीओ आचार संहिता का हवाला देकर कम्युनिटी किचन तक नहीं चलवा सके। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, अनशन जारी रहेगा। चार सूत्री मांगों में बाढ़ पीड़ितों के खाते में सहायता राशि उपलब्ध कराने, किसानों को फसल क्षति का मुआवजा मुहैया देने, कांटा स्वास्थ्य उपकेंद्र में डाक्टर, नर्स व दवा की व्यवस्था करन...