अल्मोड़ा, नवम्बर 21 -- स्याल्दे, संवाददाता। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे 'आपरेशन मूलभूत सुविधाएं' 13 वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इसके तहत बीते सात दिनों से आमरण अनशन पर बैठे एडवोकेट राकेश बिष्ट का स्वास्थ्य गिरने लगा है। डॉक्टरों ने उन्हें आरमण अनशन खत्म करने की सलाह दी है। चौकोट जन संघर्ष सेवा समिति के बैनर तले चल रहे आन्दोलन को समर्थन देने के लिए शुक्रवार को सल्ट के पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत अनशन स्थल पर पहुचे। उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे एडवोकेट राकेश बिष्ट और क्रमिक अनशनकारी पूर्व अध्यक्ष पीजी कालेज स्याल्दे पवन नेगी, अनिल कुमार, संजय सिंह को फूल माला पहनाई। बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार को कोसा। इस दौरान 26 नवंबर तक लावारिस जानवरों से निजात की मांग भी दोहराई। चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो तहसील में ...