औरैया, नवम्बर 1 -- विकास खंड भाग्यनगर के ग्राम आमपुर में शनिवार को आयोजित चौपाल में जिलाधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर समस्याएं जानीं और समाधान के स्पष्ट निर्देश दिए। चौपाल में आए फरियादियों को भरोसा दिलाया गया कि शिकायतों का निस्तारण गांव स्तर पर ही कराया जाएगा, ताकि किसी ग्रामीण को तहसील या जिला मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी और एसपी ने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट भेंट की और नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराया। वहीं ग्राम में पेंशन, आवास योजना, जलापूर्ति, सड़क और बिजली जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अफसरों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने सचिव व प्रधान को निर्देश दिया कि पात्र ग्रामीणों तक विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन व अन्य योजनाओं का लाभ ...