मोतिहारी, जून 12 -- अरेराज, निज प्रतिनिधि । गोवन्दिगंज थाना क्षेत्र के रढि़या सिरनी कोठी मुख्य पथ पर छपकहिया गांव के पास बुधवार को दो बाइक में आमने सामने भिड़न्त हो गयी। भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र के दूधियावा सरेया गांव के योगेन्द्र तिवारी के पुत्र राजू तिवारी 54 वर्ष के रुप में की गयी है। वही घायल व्यक्ति गोवन्दिगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गांव के आशुतोष सिंह के पुत्र मिथिलेश सिंह है। दोनों बाइक की रफ्तार अधिक होने के कारण यह हादसा हआ। तेज रफ्तार होने से बाइक की संतुलन बिगड़ गयी और दोनों बाइक में जबरस्त टक्कर हो गयी। दोनों बाइक चालक गंभीर रुप से घायल होकर सड़क पर गिर गये। स्थानीय लोगों ने डॉयल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना दी। डॉयल 112 की...