बस्ती, मार्च 9 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। आमने-सामने बाइक की भिड़ंत में दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा से सीएचसी हर्रैया पहुंचाया गया। नाजुक हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त एक ने दम तोड़ दिया तो दूसरा जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है। मृतक के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पीएम के लिए बस्ती भेज दिया। गोंडा जिले के छपिया थानाक्षेत्र के नरैचा गांव निवासी अनिल वर्मा पुत्र सत्येंद्रनाथ वर्मा ने गौर पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि शुक्रवार की देर रात 10 बजे बभनान-हर्रैया मार्ग पर स्थित कृष्णा मिशन हॉस्पिटल बभनान के सामने दो बाइक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसमें मेरे चाचा अमरनाथ वर्मा (55) पुत्र रामछत्तर वर्मा निवासी नरैचा थाना छपिया जिला गोण्डा बुरी तरह से घायल हो गए। तत्काल 108 ए...