मिर्जापुर, अप्रैल 19 -- अहरौरा। क्षेत्र के अहरौरा-चकिया मार्ग पर शनिवार की शाम लगभग सात बजे दो बाइक सवारों में हुई आमने सामने टक्कर में बाइक पर सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें चार युवकों की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। क्षेत्र के अहरौरा चकिया रोड पर स्थित आनंदीपुर गांव के पास तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल सवारों में आमने सामने टक्कर हो गई।इस हादसे में बाइक सवार 26 वर्षीय संदीप पुत्र घूरे निवासी नेवाजगंज चकिया, चंदौली, 40 वर्षीय मंथरा देवी पत्नी हरि राम निवासी बराहीपुर थाना अदलहाट, 32 वर्षीय राकेश चौहान पुत्र रामलखन चौहान निवासी बलिया कला, थाना चकिया चंदौली, 26 वर्षीय सुक्खू पुत्र सीताराम निवासी नेवाजगंज चकिया, चंदौली, बिक्कर पुत्र घूरे उम्र 7 वर्ष नेवाज गंज चकिया, चंदौली घ...