अमरोहा, फरवरी 6 -- रिश्तेदारी से घर लौट रहे तहेरे-चचेरे भाइयों की बाइक को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि चचेरे भाई की हालत भी नाजुक बनी हुई है। मामले में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हादसा मंगलवार को नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव रामपुर सफेद के पास स्थित गन्ना क्रय केंद्र के सामने हुआ। बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी वीरेंद्र कुमार की नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव पैली चौहान में करीबी रिश्तेदारी है। उनका बेटा हेमंत कुमार और भतीजा विनायक उर्फ विक्की यहां रिश्तेदारी में आए थे। दोनों युवक बाइक पर वापस घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक गन्ना क्रय केंद्र के सामने से गुजरते स...