संभल, अगस्त 11 -- रजपुरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। देवरा भूरा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से एक की, इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाला युवक कुंवरपाल (23 वर्ष) थाना जुनवाई क्षेत्र के गांव नागलिया घोंसली का निवासी था। वह रविवार को गांव मोलनपुर की ओर जा रहा था, तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही बाइक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार युवक की पहचान राजवीर (19 वर्ष), गांव सेमरी निवासी के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी रजपुरा पहुंचाया। यहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन कुंवरपाल को इलाज के लिए अलीगढ़ ले जा...