बस्ती, जून 21 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत-श्रृंगीनारी मार्ग पर मूड़ाडीहा गांव के पास छह बजे के करीब बुलेट व स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बुलेट सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर दर्शन नगर अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। मृतक की पहचान परशुरामपुर थानाक्षेत्र के रिधौरा लमती निवासी शादाब अहमद (23) पुत्र अकबाल अहमद के रूप में हुई है। घायल की पहचान रज्जब अली पुत्र नियाज अहमद के रूप में हुई। दोनों युवक बाइक से थानाक्षेत्र के अकवारा गांव गए थे और शाम को घर वापस लौट रहे थे। मूड़ाडीहा चौराहे पर स्कार्पिओ से उनकी बाइक टकरा गई। थानाध्यक्ष छा...