प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 5 -- बनगड़वा गांव के पास आमने-सामने बाइक भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे की है। कुंडा कोतवाली के मौली गांव का रहने वाला बचई गौतम का 21 वर्षीय सागर गौतम, पड़ोस के ही दिलीप कुमार का 21 वर्षीय बेटा लकी एक बाइक से शुक्रवार रात करीब 7:30 बजे कुशवापुर की ओर आ रहे थे। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के खनवारी कुशवापुर रोड पर बनगढ़वा गांव के पास सामने से आए नवाबगंज थाना क्षेत्र के आदिलाबाद निवासी कमलेश के 21 वर्षीय पुत्र गोलू पटेल की बाइक से टक्कर हो गई। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को सीएचसी संग्रामगढ़ ले आई। यहां सागर गौतम को अमृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमा...