कन्नौज, नवम्बर 18 -- तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के उदईपुर्वा गांव के सामने जनेरी-बरेबा रोड पर रविवार की शाम आमने-सामने बाइको की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की हालत में सुधार न होने पर उसको कानपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में युवक की मौत हो गई। अन्य तीनो घायलो का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। थाना क्षेत्र के धन्नापुर्वा गांव निवासी अमित राजपूत (24) पुत्र दशरथ अपने मित्र शानू (25) के साथ बाइक पर बैठकर जनेरी गांव में बाजार घर का सामान खरीदने जा रहे थे। जब उनकी बाइक जनेरी-बरेबा रोड पर उदईपुर्वा गांव के सामने पहुंची, तभी सामने से आ रहे लवकुश (18) पुत्र नन्दराम व सूरज पाल (20) जियालाल की बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंतहो गई। हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घ...