गंगापार, मार्च 9 -- नवीन मंडी स्थल जसरा से सब्जी खरीदकर अपने घर जा रहा युवक और सरसेड़ी गांव के इंटर का छात्र परीक्षा देने के लिए जा रहा था। दोनों बाइकों की कालिका का पूरा में अप्पे आ जाने के कारण आमने-सामने भिड़ंत में दोनों युवक घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसआरएन प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। बारा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सरसेड़ी गांव निवासी हरिशंकर यादव का बेटा 17 वर्षीय आर्यन यादव बड़गोहना के एक कॉलेज में इंटर की परीक्षा देने जा रहा था। वहीं कालिका का पूरा गांव के सामने नवीन मंडी स्थल जसरा से 22 वर्षीय पिन्कू धुरिया पुत्र स्व तेज नारायण धुरिया अपने घर कालिका का पूरा जा रहा था कि गांव के सामने अप्पे आ जाने के कारण दोनों बाइक सवारों की आमन...