उरई, अक्टूबर 27 -- कोंच, संवाददाता। तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक अधेड़ सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस द्वारा उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। रविवार को कोंच क्षेत्र में दोपहर तीन बजे एक सड़क हादसे में मामा-भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए। भगवत 45 वर्ष निवासी भरसूडा अपनी भतीजी हेमलता 25 वर्ष के साथ किसी कार्य से कोंच बाजार आ रहे थे। बताया जा रहा है कि जब दोनों घमुरी के पास पहुंचे, तभी अचानक सामने से आ रही दो मोटर साइकिल आपस मे टकरा गई वही इनकी मोटरसाइकिल की भी टक्कर हो गई जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोंच पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर न...