लखीसराय, जुलाई 9 -- बड़हिया, एक संवाददाता। टालक्षेत्र को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित दरौंक मोड़ के समीप मंगलवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस की मदद से तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां सबों का इलाज किया गया। ज़ख्मियों की पहचान नगर परिषद बड़हिया के वार्ड संख्या 21 मिर्जागंज निवासी दिनेश दास के 37 वर्षीय पुत्र राजीव दास तथा गिरधरपुर निवासी राम नंदन महतो के पुत्र मनीष कुमार और विजय महतो के पुत्र विभीषण कुमार के रूप में हुई। जानकारी अनुसार एक बाइक पर सवार रहे दो युवक गिरधरपुर से बड़हिया बाजार की ओर आ रहे थे। जबकि लूना पर सवार राजीव दास फेरी करने के लिए टालक्षेत्र की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में दरौंक मोड़ के समीप दोनों के गाड़ी में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसम...