लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 27 -- थाना खीरी क्षेत्र के मोहल्ला खीरी टाउन निवासी एक युवक रोज की तरह नकहा स्थित एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय की नौकरी करने बाइक से जा रहा था। बताते हैं कि मठिया चौराहे के आपस दो बाइकों की भिडंत में वार्ड बॉय की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जबकि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना खीरी क्षेत्र के खीरी टाउन निवासी इतवारी का 46 वर्षीय बेटा श्रवण कुमार रोज की तरह शुक्रवार की सुबह नकहा क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय की नौकरी करने जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह मठिया पुरवा के पास पहुंचा था, सामने से आ रही एक बाइक की टक्कर ये वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ल...