देवघर, दिसम्बर 9 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि सोनारायठाढ़ी-बाराटांड़ मुख्य पथ पर बसबुटिया के पास आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही मगडीहा मुखिया पहुंचे व जख्मी युवक को इलाज के लिए सोनारायठाढ़ी अवस्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक कुंडा थाने के चटपटिया गांव निवासी मुमताज़ अंसारी पिता ताजुद्दीन अंसारी बताया जाता है जबकि दूसरा खिजुरिया का बताया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...