मऊ, दिसम्बर 27 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुहम्मदाबाद गोहाना से घोसी जाने वाले मुख्य मार्ग पर चुंगी के पास शुक्त्रवार की सुबह दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में दो ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर यातायात को बहाल कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ट्रक चंदौली से घोसी की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक बड़हलगंज से आजमगढ़ की तरफ आ रहा था। चुंगी के पास पहुंचते ही दोनों ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। लेकिन हादसे में किसी के घायल नहीं होने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...