मिर्जापुर, अप्रैल 10 -- लहगंपुर। लालगंज पुलिस थाने के लहगंपुर चौकी क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा हाईवे पर धसड़ा मोड़ के पास बुधवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे तेज रफ्तार ट्रक और डंपर के बीच आमने-सामने हुए जबरदस्त टक्कर के बाद दोनों वाहन आग का गोला बन गए। हादसा इतना भयानक था की डंपर चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर ही जल गया। आग के बुझने के बाद पुलिस ने ड्राइवर के अवशेष शव डंपर के केबिन से किसी तरह से बाहर निकल वाया। आग इतनी भयंकर थी कि लोग 200 मीटर दूर से ट्रक व डंपर को जलते हुए देख रहे थे। सूचना पर पहुंची लहंगपुर चौकी की पुलिस ने व्यवस्था संभालते हुए दुर्घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। आग बुझने के बाद जांच में पुलिस ने पाया कि डंपर के चालक 45 वर्षीय बब्बन बिंद पुत...