बदायूं, अगस्त 20 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के पटेल चौक पर दो पिकअपों लोडर में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिसौली की ओर से बदायूं आ रही पिकअप पटेल चौक पार करते समय पलट गई। वहीं बरेली की तरफ से उझानी की ओर तेज रफ्तार से आ रही दूसरी पिकअप ने सीधी टक्कर मारी। हादसे में पिकअप चालक मोहम्मद साहिल 45 वर्ष पुत्र मोहम्मद हाशिम निवासी चंदौसी और पिकअप में बैठे रामकुमार 50 वर्ष पुत्र कल्लू राम निवासी भवानीपुर थाना फैजगंज बहेटा घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...