बांका, नवम्बर 7 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव का काउंट-डाउन शुरू हो गया है। अब यहां मतदान में गिनती के दिन रह गए हैं। चुनाव प्रचार का शोर जोर पकड चुका है। यहां विधानसभा क्षेत्रों में पार्टियों के स्टार प्रचारकों के उडनखटोले ताबड-तोड उतरने लगे हैं। क्षेत्र में चुनाव का माहौल पूरी तरह बन चुका है। किसके सिर सजेगा ताज? इस सवाल से अब धुंध छंटने लगी है। लोग अब खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। जनाकांक्षाओं की पडताल करती जमीनी रिपोर्ट के जरिये जनता के मिजाज से रूबरू होने की कोशिश की गई। जिसमें मजदूर तबके के लोग चुनावी शोर से बेखबर दिखे। दिहाडी मजदूरों ने बताया कि उन्हें चुनाव से क्या मतलब। उनके लिए जैसे सब दिन हैं, उसी तरह चुनाव में भी है। किसी की भी सरकार बने उनको तो मजदूरी कर के ही अपना व अपने परिवार का पेट पालना है। उन...