देहरादून, फरवरी 2 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। रायपुर-थानो रोड पर रविवार शाम दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक कार में आग लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाया। हादसा रविवार शाम थानो रोड स्थित भोपालपानी पुल पर हुआ। पुल के ऊपर से दो कार काफी गति में थी। इस दौरान दोनों की आमने सामने की टक्कर हुई। टक्कर लगते ही दिल्ली नंबर की एक कार में आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाला। इस दौरान एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। आग बुझने के लिए अग्निशमन विभाग को सूचना देकर फायर टेंडर बुलाया गया। उससे कार पर पानी बौछार कर आग बुझाई गई। उधर, हादसे के बाद कार में आग लगी तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इससे मार्ग कुछ देर के ल...