औरैया, नवम्बर 13 -- अछल्दा, संवाददाता। थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव सुभानपुर मंदिर के पास गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय रामवीर पुत्र लोटन सिंह निवासी पृथ्वीपुर गुरुवार दोपहर अपनी बाइक से सुभानपुर गांव की ओर जा रहा था। जब वह सुभानपुर मंदिर के पास पहुंचा। तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक ने तेज रफ्तार में उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रामवीर सड़क पर गिरकर घायल हो गया, जबकि दूसरी बाइक का सवार मौके से भाग निकला। घटना स्थल पर म...