सासाराम, मई 14 -- करगहर, एक संवाददाता। सासाराम-चौसा पथ में नयका रोड के समीप बुधवार को बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोचस थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी अमित कुमार सासाराम से कोचस की ओर जा रहे थे। इस बीच थाना क्षेत्र के मोहनपुर खरसान निवासी संतोष यादव अचानक नयका रोड़ से मुख्य सड़क पर आ गए। जिससे दोनों बाइक सवारों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना में अमित कुमार बाइक से अलग सड़क पर दूर जा गिरे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंदन कुमार ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगी है। जिसके वजह से सदर अस्पताल रेफर ...