घाटशिला, दिसम्बर 16 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। प्रखंड के नूतनगढ़ पंचायत अंतर्गत आमदा गांव में पिछले साल भर से बड़ाम मंदिर के पास का एक चापाकल तथा दूसरा सड़क के किनारे अवस्थित चापाकल खराब है। आमदा मिडिल स्कूल के सामने खराब नल से पिछले 1 साल से पानी नहीं आ रहा है। जबकि बड़ाम मंदिर के सामने के नल से काफी मेहनत के बाद थोड़ा सा गंदा पानी आता है। दोनों ही नल के पास लगभग 20-25 घर इसके पानी से अपना काम चलाते थे। दोनों ही नल की जानकारी मुखिया को फोटो के साथ व्हाट्सएप में तथा मौखिक रूप से की गई है । विभाग को भी ग्रामीणों के साथ मिलकर मौखिक रूप से जानकारी दी गई है । ग्रामीण सुवेंदु नायक ने बताया हम लोगों ने गांव वालों के साथ मिलकर विभाग को भी इसकी जानकारी दी है । मगर आज तक ना तो चापाकल की मरम्मती हुई और ना ही पेयजल के लिए कोई विकल्प की व्यवस्था गई, जि...