सराईकेला, अक्टूबर 9 -- सरायकेला, संवाददाता। खरसावां के आमदा स्थित खादी पार्क में सात करोड़ की वित्तीय अनियमितता मिली है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच करायी जायेगी। चाईबासा-सरायकेला-चौका सड़क पर बारिश से गड्ढे हो गये हैं, उसकी मरम्मत करायी जायेगी। यह निर्देश झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति ने दिये हैं। बुधवार को दो दिनी दौरे पर सरायकेला पहुंची समिति ने परिसदन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की। समिति में अध्यक्ष सह विधायक निरल पूर्ति, सदस्य पोटका विधायक संजीव सरदार व मनोहरपुर विधायक जगत मांझी शामिल हैं। बैठक में समिति ने वन विभाग को हाथियों के प्रकोप से प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक बचाव उपाय सुनिश्चित करने व पौधरोपण अभियान में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। खनन विभाग को अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश...