लोहरदगा, जुलाई 15 -- लोहरदगा, संवाददाता।पंचाइत कर गोईठ कार्यक्रम सोमवार को लोहरदगा समाहरणालय में आयोजित हुआ। इसमें लोहरदगा जिला के तमाम मुखिया से जिला प्रशासन द्वारा संवाद स्थापित किया गया। इस कार्यक्रम में डीसी डा ताराचंद ने विभिन्न पंचायतों के मुखिया से बातचीत कर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से उन्हें अवगत कराया। पंचायतों की समस्याओं से रूबरू हुए। मुखिया से बात करते हुए कहा, कि वर्तमान वैश्विक बाजार में मडुआ के उत्पाद की काफी मांग है। किसान मडुवा की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकते हैं। मडुवा की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसान को मडुआ का बीज निःशुल्क प्रदान कर रही है। झारखंड स्टेट मिलेट मिशन के तहत राज्य सरकार प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति एकड़ भूमि के लिए तीन हजार रूपए देती है। अतः ज्यादा से ज्यादा किसान मडुवा उत्पा...