गढ़वा, फरवरी 21 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के डगर गांव में शुक्रवार को नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एसके जहांगीरदार, डीजीएम राकेश सिन्हा और डीडीएम दीपक कुमार पहुंचे। वहां उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजना किसान उत्पादक संगठन के अंतर्गत प्रखंड में बने सोनग्रीन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के किसानों के साथ समीक्षा बैठक की। एफपीओ से किसानों को हो रहे लाभ की जानकारी ली। साथ ही भविष्य में किसानों को किस प्रकार से फायदा पहुंचाया जा सकता है उसे लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि किसानों को अब पारंपरिक खेती को धीरे-धीरे कम करना होगा ताकि उनकी आमदनी बढ़ाई जा सके। बैठक डगर गांव के प्रगतिशील किसान अखिलेश कुमार सिंह के सब्जी फार्म पर आयोजित की गई थी। बैठक में एफपीओ से जुड़े सदस्य और अन्य किसान भी शामिल हुए। किसानों ने मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड क...