पिथौरागढ़, अप्रैल 27 -- थल। आमथल के जंगलों में आग से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। बीती रात को आमथल के जंगल में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। धीरे-धीरे आग कालीनाग, अस्याली सहित अन्य क्षेत्रों में आग फैलती रही। आमथल सड़क से लगे लेजम,कौली गांव के घास के पहाड भी आग से जलकर काले नजर आए। रविवार को भी क्षेत्र में आग लगी रही। आग के धुंए से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पांखू के तोक लेग में वनाग्नि से डेढ़ हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र चपेट में आ गया। वन विभाग कर्मियों ने लेग पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...