घाटशिला, जुलाई 30 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरागाड़िया पंचायत अंतर्गत आमडींगा गांव के युवक कुना देहूरी (उम्र 28) का शव ओडिशा सीमा क्षेत्र के झारपोखरिया थाना अंतर्गत जामसोला पुरनापानी मिडिल स्कूल के पास झाड़ी के एक पेड़ पर झूलता हुआ पाया गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, विगत सोमवार दोपहर से युवक की खोज की जा रही थी। जिसे ढूंढने के लिए परिजनों ने अपने रिश्तेदार व अन्य जगहों पर संपर्क किया। वहीं, स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह लावारिस हालत में मृतक की बाइक को देखा, युवक के शव को पेड़ में लटका हुआ पाया गया। इस घटना से आसपास का क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना झारपोखरिया पुलिस को दी। वहीं, मौके पर ओडिशा के झारपोखरिया पुलिस पहुंचकर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बारिपदा स्थि...