रामनगर, अगस्त 25 -- - छह माह पूर्व संयुक्त निरीक्षण कर टंकी निर्माण को जगह चिह्नित की गई थी रामनगर। आमडंडा डिपो में पानी की टंकी निर्माण के लिये मोहल्ला भरतपुरी, दुर्गापुरी, टेड़ा रोड पम्पापुरी के लोगों ने जल संस्थान का घेराव किया। उन्होंने ज्ञापन देकर निर्माण जल्द कराने की मांग की। सोमवार को लोगों ने जल सस्थान के अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार गंगवार को ज्ञापन देकर कहा कि छह माह पूर्व जल संस्थान, वन विभाग और नगरपालिका ने संयुक्त निरीक्षण कर टंकी निर्माण के लिए जगह चिह्नित की थी, लेकिन आज तक उस पर कार्यवाही नहीं की गई है। इस कारण एक हजार परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। सभासद सचिन आर्य ने कहा की जल्द पानी की टंकी का निर्माण नही हुआ तो मोहल्लेवासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन ...