हाजीपुर, जनवरी 19 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिले के सभी कार्यालयों में 'आमजन से मिलने के कार्यक्रम' को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। जिलाधिकारी वर्षा सिंह सोमवार को जनता दरबार की समाप्ति के बाद मीडिया कर्मियों से मुखातिब थीं। बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करना है, ताकि प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास एवं संवाद और अधिक सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि सोमवारको 'सबका सम्मान-जीवन आसान' कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी कार्यालयों में जनता दरबार का आयोजन किया गया। पंचायत कार्यालयों, सभी थाना परिसरों, प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों, अनुमंडल कार्यालयों में जनता दरबार के माध्यम से आमजन की समस्याओं को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों...