लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित घोष ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) गतिविधियां महत्वपूर्ण हैं। वह गुरुवार को एकदिवसीय कार्यशाला में अध्यक्षीय संबोधन दे रहे थे। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सहयोगी संस्थाओं के सामूहिक प्रयास से विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लक्ष्य प्रभावी तौर पर पाया जा सकता है। प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक व विद्यालयों से संपर्क करके टीकाकरण से वंचित रहे लोगों को टीका लगवाया जा सकता है। उन्होंने नवजात एवं शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्युदर में कमी लाने, टीकाकरण व बच्चों और किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य और उनसे संबंधित स्वस्थ व्यवहारों को बढ़ावा दिया जा सकता है। कार्यशाला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल और चिकि...