बोकारो, नवम्बर 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शुक्रवार से जिलेभर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का शुभारंभ किया गया। गोमिया प्रखंड के पचमो पंचायत को लेकर मध्य विद्यालय रहावन में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद सहित पूर्व विधायक सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ-सीओ मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह राज्य सरकार की उन प्राथमिक पहलों में से एक है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों तक सरकारी सेवाएं समयबद्ध और पारदर्शी रूप से पहुंचाना है। पंचायत स्तर पर आयोजित ऐसे शिविर ग्रामीणों को आवश्यक प्रमाण पत्रों, योजनाओं और सेवाओं से सीधे लाभान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अभियान के माध्यम से हर पात्र लाभुक तक सुविधाएं शीघ्रता से पहुंचेंगी। प...