चंदौली, अप्रैल 25 -- चंदौली। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी और लू- ताप से आमजन को बचाव के लिए मौसम विभाग की ओर से जिले में एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं जिला प्रशासन ने भी आगामी दिनों में लू से बचाव के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही विशेष सावधानी बरतने की सलाह एवं अपील की है। ताकि हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट क्रैम्प के अलावा अन्य बीमारियों से बचाव किया जा सके। अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में हीट वेब (लू-प्रकोप) से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत जिले में लू के प्रकोप से बचाव एवं राहत कार्य के लिए कार्ययो जना प्रस्तावित है। कहा कि हीट वेव की स्थिति शरीर की कार्य प्रणाली पर प्रभाव डालती है। इससे मृत्यु भी हो सकती है। इसके प्रभाव को कम करने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कहा कि हीट वेव के दौरान हल्के रं...