गाजीपुर, जून 28 -- गाजीपुर, संवाददाता। दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को राम लीला मैदान सभागार में व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत और नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में राज्य कर विभाग में सर्वाधिक जीएसटी देने वाले दो कर दाताओं को सम्मानित किया गया। सांसद डा. संगीता बलवंत ने कहा कि देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में टैक्स के माध्यम से जो लोग उद्योग कर रहे हैं और जनपद में जो उद्योग स्थापित कर रहे हैं, वह अपने उद्योग में सफल रहे। आपके उद्योग के आसपास छोटे-छोटे भी व्यापारी उद्योग लगाकर बिजनेस कर रहे हैं। उन्हें भी लाभ मिल रहा है, तभी भामाशाह के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर जिन व्यापारियों को किसी भी प्रक...